राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सेना भर्ती परीक्षा में असफलता के बाद अल्ट्रा मैराथन पर निकला युवक, नसीराबाद पहुंचने पर हुआ स्वागत - सेना भर्ती परीक्षा

सेना भर्ती में असफल होने के बावजूद मंदसौर जिले का विष्णु खारोल अल्ट्रा मैराथन पर निकल चुका है. गुरुवार को विष्णु अजमेर जिले के नसीराबाद पहुंचा, जहां लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया.

अजमेर की खबर, failure in army recruitment exam
विष्णु खारोल का स्वागत करते लोग

By

Published : Mar 12, 2020, 8:39 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाले युवक विष्णु खारोल ने सेना में जाने की तैयारी की, लेकिन उसकी ये तमन्ना उधूरी रह गई. सेना में प्रवेश के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में वो असफल रहा.

सेना भर्ती परीक्षा में असफलता के बाद निकल पड़ा अल्ट्रा मेराथन पर

इसके बावजूद भी हिम्मत नहीं हारा. खरोल करीब 1500 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन पर निकल पड़ा. इस मैराथन के जरिए उसका उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य दिलवाने और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर जवानों को सम्मान देना है.

बता दें कि विगत 1 मार्च को विष्णु 2 बजे अपने गांव लसुड़िया से अल्ट्रा मैराथन पर रवाना हुआ. इस दिन तहसील के लोगों ने उसको सफलता की कामना करते हुए विदाई दी. अल्ट्रा मैराथन पर निकला विष्णु खारोल मंदसौर, नीमच, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा होते हुए गुरुवार को नसीराबाद पहुंचा. जहां समाज के लोगों सहित कस्बेवासियों ने भी उसका स्वागत किया.

पढ़ें:रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे एलएचबी कोच

जानकारी के मुताबिक 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विष्णु खारोल गत 2 वर्ष से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. गत 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित सेना भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ. जिसमें असफल रहा. विष्णु ने बताया 1500 किलोमीटर की उसकी ये यात्रा वाघा बॉर्ड पर जाकर खत्म होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details