राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: तेज सर्दी से बचाव के लिए अलाव ही सहारा, कचौरी-समोसे की दुकानों पर भी भीड़ - cold in ajmer

दिसंबर के महीने में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों कई जिलों व इलाकों में हुई बारिश व बूंदाबांदी के बाद सर्दी का असर अचानक बढ़ गया है. अजमेर में धुंध की मार के चलते लोग परेशान दिखे. वहीं इसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई.

weather in ajmer, Bonfire is the only support to avoid strong cold, cold in ajmer, अजमेर में सर्दी का असर
अजमेर में बढ़ा सर्दी का असर

By

Published : Dec 16, 2019, 12:44 PM IST

अजमेर. प्रदेश में सर्दी का सितम अब बढ़ने लगा है. जहां जगह-जगह बारिश व ओलावृष्टि के बाद में दिसंबर के महीने में ठंडक के बढ़ते ही लोगों में कंपकंपी छूटने लगी है. वहीं हाईवे पर कई मीटर की दूरी पर सड़कों पर चारों और कोहरे-धुंध की मार छाई हुई है.

अजमेर में बढ़ा सर्दी का असर

जिसके चलते हाईवे पर सड़कें भी पूरी तरह से नजर नहीं आ पा रही है. इससे लोगों को वाहन चलाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड में दिनों-दिन और तेजी रहेगी. जिसके तहत तापमान में भी गिरावट की संभावना है तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : हाल-ए-मौसम: कोहरे के बीच कई शहरों का तापमान आया 10 डिग्री के नीचे, कई जिलों में बारिश की चेतावनी

वहीं आरपीएससी में बाहर से आए लोगों ने बताया कि अजमेर में ठंड अधिक है. ठंड से बचने के लिए वे ऊनी कपड़ों के साथ ही गर्म पकवानों का सहारा ले रहे हैं.

चाट-कचौड़ी की दुकानों पर भीड़

तेज ठंडक के चलते चाट-पकौड़ियों की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों ने बताया कि सोमवार को सुबह से ही धूप की किरण भी नजर नहीं आई तो वहीं चारों ओर पहाड़ियों पर धुंध छाई नजर आई. जिसके चलते ठंड का काफी असर देखा गया. वहीं कड़ी-कचौरी और समोसा की दुकान पर लोगों की खासी भीड़ नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details