अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट परीक्षा 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने प्रवेश पत्रों में त्रुटि और दूर परीक्षा केंद्र देने के मामले में बोर्ड का पक्ष रखते हुए कहा कि बोर्ड ने रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं. शेष जानकारी परीक्षार्थी की ओर से आवेदन के वक्त दी गई है.
उसमें बोर्ड की ओर से कोई संशोधन नहीं किया गया है. यह त्रुटि अभ्यार्थी की ओर से आवेदन करते वक्त हुई है. बावजूद इसके बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों को मंगलवार तक का समय भाषा और फोटो की त्रुटि सुधारने का अवसर दे रहा है. शेष त्रुटियों के सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा के बाद तुरन्त बाद 10 दिन का अवसर देगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रीट 2021 के प्रवेश पत्रों में जो प्रविष्टियां हैं वह अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन करते समय ऑनलाइन दर्ज की गई सूचनाओं पर अक्षरंश आधारित है. बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि विद्यार्थियों की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना, नाम, पिता का नाम, लिंग, फोटो, जन्मतिथि का ही रीट के प्रवेश पत्र में इस्तेमाल किया गया है. सिर्फ मात्र रोल नंबर और परीक्षा केंद्र का आवंटन और प्रविष्टि बोर्ड स्तर पर की गई है. रीट की परीक्षा पूर्व में 25 अप्रैल उसके बाद 20 जून को निर्धारित थी. बाद में यह 26 सितंबर को होना तय हुई. यानी बोर्ड ने तीन बार अभ्यार्थियों को त्रुटि सुधारने का अवसर दिया था.
बोर्ड स्तर पर 8 अगस्त को मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था कि वह परीक्षा आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है तो वह 31 अगस्त तक भाषा विषयों में और अन्य सभी प्रकार के संशोधन परीक्षा आयोजन तिथि तक ऑफलाइन रूप में शुल्क 300 रुपए प्रति संशोधन की दर से करा सकेंगे. विधवा श्रेणी के संशोधन निशुल्क करने का भी प्रावधान किया गया था.
बोर्ड अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया है कि मीडिया में परीक्षा विद्यार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र में लिंग/ फोटो/ वर्ग बदलने संबंधी खबरें आई हैं जो पूरी तरह निराधार हैं. वास्तविकता यह है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विद्यार्थी ने जो सूचनाएं भरी उसका उसने अपनी हार्ड कॉपी से सत्यापन नहीं किया. यदि अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के पश्चात तत्काल अपने हार्ड कॉपी से अपनी ओर से दर्ज की गई सूचनाओं की जांच कर लेता तो उसे यह परेशानी नहीं होती.
केवल भाषा संबंधी और फोटो संबंधी संशोधन परीक्षा पूर्व होना आवश्यक था. जो परीक्षार्थी की ओर से समय रहते नहीं करवाया गया फिर परीक्षार्थियों को उनके हित में केवल दो दिवस का समय देते हुए वेबसाइट पर अपना प्रवेश पत्र और सुधार संबंधी सूचना अपलोड किए जाने का अंतिम अवसर दिया गया है. इसकी समय सीमा दिनांक 21 सितंबर 2021 तक है. अन्य संशोधन परीक्षा पश्चात 10 दिवस में परीक्षार्थी पूर्व की भांति करवा सकेंगे.