राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में देहली गेट के पास दो फकीरों की खूनी जंग...गला काटकर फरार हुआ दूसरा फकीर, तलाश जारी

अजमेर के देहली गेट के पास दो खानाबदोश फकीर किसी बात पर आपस में ही उलझ गए. सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुए इस घटनाक्रम में तब सनसनी फैल गई जब एक फकीर ने दूसरे फकीर का गला चाकू से काट डाला.

By

Published : Jul 31, 2021, 3:46 PM IST

फकीर की हत्या,  Bloody battle,  Delhi Gate Ajmer murder
अजमेर में फकीर की हत्या

अजमेर. अजमेर में देहली गेट स्थित एक खानाबदोश फकीर की दिन-दहाड़े धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. आरोपी भी खानाबदोश फकीर ही था. जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर दोनों फकीरों के बीच झगड़ा चल रहा था. इसी दौरान एक फकीर ने धारदार हथियार से दूसरे पर हमला कर दिया.

इस बीच आरोपी फकीर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण वे आपस में उलझ गये और तैश में एक फकीर ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

गंज टावर थाना पुलिस के मुताबिक सुबह 11 बजे पुलिस को मर्डर की सूचना मिली थी. मौके पर एक फकीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस ने उसे लोगों की सहायता से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने फकीर को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- गुजरात के अस्पताल की लापरवाही, लकवाग्रस्त महिला के मुंह पर रेंगती दिखीं चीटियां

इधर दिनदहाड़े कत्ल की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों का कहना है कि इलाके में खानाबदोश महिलाओं और पुरुषों का आतंक है. ये लोग नशे के लिए भिक्षावृत्ति करते हैं. इनमें अधिकांश खानाबदोश राजस्थान के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों के हैं.

फिलहाल पुलिस मौके के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर फरार फकीर की तलाश कर रही है. एक मुसीबत यह भी है कि खानाबदोश लोगों का सत्यापन नहीं होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाती.

जायरीन का होता है मार्ग से आना-जाना

जहां घटना हुई वहां गंज से लेकर देहली गेट और यहां से दरगाह तक जायरीन का आना-जाना लगा रहता है. इस दौरान
ख़ानाबदोश लोग आने-जाने वाले जायरीन को पैसों के लिए परेशान करते हैं. अजमेर एसपी ने खानाबदोश लोगों की पहचान कर उन्हें चिन्हीकरण करने के आदेश भी दिए थे. ज्यादातर ख़ानाबदोश नशा और अन्य अपराधों में लिप्त रहते हैं. ऐसे में बड़ी वारदातों की आशंका सदैव बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details