राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देवनानी बोले- पूरा होगा मिशन 60 - अजमेर नगर निगम चुनाव

अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों के लिए भाजपा ने नामांकन के समय समाप्ति से कुछ ही मिनट पहले उम्मीदवारों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी. इससे पहले भाजपा ने रणनीति के तहत अपने प्रत्याशियों को पहले ही नामांकन दाखिल करने के संकेत दे दिए. यही वजह थी कि भाजपा के प्रत्याशी उत्साह और समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

Ajmer Municipal Corporation Election, Vasudev Devnani
देवनानी बोले- पूरा होगा मिशन 60

By

Published : Jan 15, 2021, 10:08 PM IST

अजमेर. नगर निगम के 80 वार्डों के लिए भाजपा ने नामांकन के समय समाप्ति से कुछ ही मिनट पहले उम्मीदवारों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी. इससे पहले भाजपा ने रणनीति के तहत अपने प्रत्याशियों को पहले ही नामांकन दाखिल करने के संकेत दे दिए. यही वजह थी कि भाजपा के प्रत्याशी उत्साह और समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

देवनानी बोले- पूरा होगा मिशन 60

अजमेर नगर निगम चुनाव में फिर से बोर्ड बनाने के लिए भाजपा के नेता एक जुट नजर आए. टिकट वितरण में शहर से भाजपा के विधायक अनिता भदेल और वासुदेव देवनानी को पूरी तरजीह मिली. हालांकि शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा भी अपनी पत्नी ब्रजलता को टिकट दिलाने में कामयाब हो गए. भाजपा उम्मीदवारों की सूची पर गौर करें तो कई पूर्व पार्षदों पर भाजपा ने दोबारा दांव खेला है. वहीं कई नए चेहरों को भी मैदान में उतारा है. चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का माहौल रहा.

ढोल धमाकों के साथ भाजपा के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. तीन बजे तक भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की. पौने तीन बजे विधायक वासुदेव देवनानी अनिता भदेल, सुरेश सिंह रावत और शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने पार्टी प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी. हालांकि इससे पहले भदेल और देवनानी ने आठों रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूची दी. दरअसल भीड़ को देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग ने 8 स्थानों पर नामांकन लेने की व्यवस्था की थी. व्यवस्था के तहत प्रत्येक स्थान पर 10 वार्ड के प्रत्याशी ही नामांकन दाखिल कर सकते थे. लिहाजा वार्ड वार सूची प्रत्येक रिटर्न अधिकारी को अलग से दी गई.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को दिया संकेत, असमंजस में कांग्रेसी प्रत्याशी

शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने बताया कि चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह था. निर्दलीय फॉर्म ज्यादा ना भरें और पार्टी को नुकसान ना हो, इसके लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई. पार्टी प्रत्याशियों को संकेत दे दिए गए थे. प्रदेश भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की सूची विधायक वासुदेव देवनानी को सौंपी गई थी.

पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनेगा. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कुशासन के मुद्दे को लेकर भाजपा नगर निगम के 80 वार्डों में जाएगी. भाजपा का मिशन 60 पूरा होगा. देवनानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि शहर में कांग्रेस फटी हुई है. कार्यकर्ताओं को पता ही नहीं है कि उम्मीदवार कौन है. भाजपा पूरी तरह से एकजुट है.

नगर निगम के 80 वार्डो में भाजपा के यह प्रत्याशी

बीजेपी ने वार्ड 1 से सतीश बंसल, वार्ड 2 से मनोज कुमार मामनानी, वार्ड 3 से प्रतिभा पाराशर, वार्ड 4 से ज्ञानचंद सारस्वत, वार्ड 5 से अजय वर्मा, वार्ड 6 से सुरेश नवाल, वार्ड 7 से वंदना नरवाल, वार्ड 8 से सुभाष जाटव, वार्ड 9 से अंजलि ढंझा, वार्ड 10 से राजू साहू, वार्ड 11 से शहजाद खान, वार्ड 12 से विचाराधीन, वार्ड 13 से मोहम्मद तौफीक, वार्ड 14 से हेमलता बंसल, वार्ड 15 से किशन बालानी, वार्ड 16 से भारती श्रीवास्तव, वार्ड 17 से विक्रम तंबोली, वार्ड 18 से विचाराधीन, वार्ड 19 से सीता टाक, वार्ड 20 से ममता शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें-जयपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

वहीं वार्ड 21 से किरण, वार्ड 22 से हेमंत सुनारीवाल, वार्ड 23 से अमर सिंह लावणा, वार्ड 24 से लोकेश वर्मा, वार्ड 25 से बलराम कृष्ण, वार्ड 26 से जितेंद्र, वार्ड 27 से संदीप, वार्ड 28 से भारती जांगिड़, वार्ड 29 से हेमलता लालवानी, वार्ड 30 से विचाराधीन, वार्ड 31 से सुनीता चौहान, वार्ड 32 से परमिंदर सिंह हाडा, वार्ड 33 से गणेश रावत, वार्ड 34 से महेंद्र राव, वार्ड 35 से भावना चौहान, वार्ड 36 से पृथ्वी सिंह, वार्ड 37 से सोहन सिंह रावत, वार्ड 38 से देवेंद्र सिंह शेखावत, वार्ड 39 से राधिका गुर्जर, वार्ड 40 से निर्मल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.

इसके अलावा वार्ड 41 से नीतू मिश्रा, 42 संदीप माखीजानी, 43 विचाराधीन, 44 विस्मिता चित्तौड़िया, 45 मनीषा कुमारी, 46 हेमंत सांखला, 47 कुसुमलता सोगरा, 48 अशोक कुमार, 49 कृष्णा सुचेता, 50 डॉ नेहा भाटी, 51 ब्रज लता हाड़ा, 52 रेणु बेरवा, 53 सत्यनारायण कोमल, 54 दीपक धानका, 55 रजनीश चौहान, 56 अंजना शेखावत, 57 हिमांश सेठी, 58 चंद्रशेखर शर्मा, 59 बलराज कच्छावा, 60 डिंपल शर्मा, 61 गीता देवी, 62 आदित्य ढ़लवाल, 63 राजेंद्र सिंह राठौड़, 64 रिंकू जादम, 65 सत्यनारायण शर्मा, 66 नीरज जैन, 67 नलिनी शर्मा, 68 इंदिरा यादव, 69 अशोक मुद्गल, 70 कृष्ण कुमार कुमार त्रिपाठी, 71 रमेश सोनी, 72 गोपाल शर्मा, 73 प्रियंका सांखला, 74 रूबी जैन, 75 रमेश चेलानी, 76 आतिश माथुर, 77 दीपेंद्र कुमार लालवानी, 78 कृष्ण कुमार टाक, 79 वीरेंद्र वालिया, 80 धर्मेंद्र सिंह चौहान को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details