अजमेर. वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेस नेता राजेश टंडन ने जिले की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. जिसके बाद अधिवक्ता ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र दिया. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑडिट रिपोर्ट में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा वित्तीय हानि पहुंचाने का मामला उजागर किया है.
टंडन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरनल ऑडिट रिपोर्ट जुलाई 2019 में हुई थी. जिसमें राजस्थान की इंटरनल ऑडिट कमिटी ने दो करोड़ 8 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितताएं धोखाधड़ी और माल में प्रैक्टिस होना सिद्ध हुआ है. जिसमें से तीन करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक हदय रोग विभाग के पैकेज निरस्त हुए हैं. उसके विरुद्ध इससे अधिक रुपयों का लाइफ लाइन से सामान खरीदा गया. जिसकी देनदारी अब और बन गई है. वहीं, कुल नुकसान सरकार को करीब 8 करोड़ से ज्यादा का हुआ है. निरस्त पैकेज के विरुद्ध बीमा कंपनी से कुछ भी पैसा नहीं मिला है.