अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 5.29 करोड़ की लागत से बांडी नदी रिवर फ्रंट डवलपमेंट का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है. नदी के किनारे-किनारे दीवार पर लाल पत्थर लगाए जा रहे हैं. पहले एवं दूसरे चरण में 605 मीटर रिवर फ्रंट का कार्य किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को अगस्त 2021 में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है.
रिवर फ्रंट डवलपमेंट के तहत 480 मीटर पुष्कर रोड से आरके पुरम तक रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है. साथ ही ज्ञान विहार कॉलॉनी से 125 मीटर निर्माण कार्य किया जाएगा. वर्तमान में बांडी नदी के किनारे-किनारे दीवार पर लाल पत्थर लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. इसी प्रकार इन्टर लॉकिंग पेवर ब्लॉक कार्य भी लगभग पूर्ण कर दिया गया है और स्टील रेलिंग का कार्य प्रगतिरत है. उल्लेखनीय है कि तृतीय चरण में बांडी नदी के दोनों किनारों पर फेंसिंग के साथ किनारे -किनारे वॉकिंग ट्रेल बनाई जाएगी. पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाली विकसित की जाएगी. बांडी नदी के किनारे अंतिम छोर पर आकर्षक फेंसिंग की जाएगी. वॉकिंग ट्रेल के किनारे लाइटें भी लगाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें-कैसे मनाएं टीकाकरण उत्सव...राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खत्म, सेंटर्स पर लगे ताले