अजमेर. शहर में आजकल लूट और ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं एक ऐसा ही मामला केसर गंज स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर देखने को मिला. जहां एक ठग ने एक सरकारी कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए.
रामगंज निवासी पीड़ित रघुनाथ चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वो पेशे से सरकारी कर्मचारी है. जब वह पैसे निकालने के लिए केसर गंज स्थित एसबीआई बैंक एटीएम पर गया, जहां पहले से उपस्थित एक युवक ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. उन्हें इसकी भनक नहीं लगी. घटना का खुलासा तब हुआ, जब उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया. जब उन्होंने इस बारे में एसबीआई बैंक में संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 40 हजार कट चुके हैं. पीड़ित रघुनाथ ने इसकी शिकायत क्लॉक टावर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.