अजमेर.ऐतिहाासिक तोपदड़ा सीनियर सैकंडरी स्कूल में राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बनाया जा रहा है. शहर के बीचों-बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खिलाड़ियों को खेल मैदान की सौगात मिलने जा रही हैं. 1.44 करोड़ की लागत से क्रिकेट, वॉलीवाल और खो-खो के मैदान का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तोपदड़ा खेल मैदान में किनारे-किनारे 200 मीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जा रहा है.
पढे़ं:भारतीय बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी पिता को नहीं मिल रहा वीजा
जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से तोपदड़ा स्कूल में खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए. 39 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में क्रिकेट मैदान के साथ वॉलीवाल और खो-खो के मैदान तैयार किया जा रहा है. क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस के लिए प्रैक्टिस पिच भी बनाई जाएगी. खेल मैदान के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य शुरू हो गया है. अभी मैदान का समतलीकरण किया जा रहा है.