अजमेर.5 सालों तक बेइंतहा मोहब्बत. परिजनों को मना कर शादी के बंधन में बंधे और दो दिन बाद ही प्यार की कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. मामला अजमेर क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र का है. तीन दिन पहले ससुराल पहुंची दुल्हन की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया.
पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया है. शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन की अचानक मौत हो गई. उसका शव संदिग्ध अवस्था में बाथरूम में मिला. पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया है. डॉक्टरों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि विवाहिता की मौत हार्ट अटैक या फिर दम घुटने की वजह से हो सकती है. हालांकि इस रिपोर्ट को क्यू में रखा है. एफएसएल की टीम द्वारा लिए गए सबूतों की जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार हुए बदमाश, फायरिंग की भी सूचना
थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि चंद्रवरदाई नगर की रहने वाली मनीषा सुनारीवाल कैसरगंज निवासी अनुज गोयल से प्यार करती थी. 5 साल तक दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते रहे. बाद में उन्होंने इसे एक रिश्ते का नाम देने के लिए दोनों परिवारों की मान मनुहार कर शादी के लिए तैयार किया. हाल ही में दोनों की बड़ी धूमधाम से शादी हुई, लेकिन शादी के 2 दिन बाद ही मनीषा बाथरूम में मृत मिली.
यह भी पढ़ें:टूटे सपने... मेहंदी छूटने से पहले नवविवाहिता ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले हुई थी शादी
जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई, तो पति सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा दिया. अंदर देखा तो मनीषा पड़ी हुई थी. जिसके बाद उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पीहर पक्ष के लोगों ने मौत पर संदेह जताया और पुलिस को मुकदमा दर्ज कराया है. थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने कहा कि पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया है.