राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः मरकज से जुड़े लोगों की जांच के लिए जिला परिषद करवा रहा दूसरा सर्वे - ajmer news

अजमेर में दिल्ली से आए मरकज से जुड़े लोगों को खोजने के लिए करवाया गया पहला सर्वे से कारगर साबित हुआ था. ऐसे में प्रशासन अब दूसरा सर्वे करवाने जा रहा है, जिसमें टीम डोर टू डोर जाकर घर में रहने वाले लोगों की जानकारी लेगी.

अजमेर न्यूज, ajmer news
शनिवार से जिले में दूसरा सर्वे होगा शुरू

By

Published : Apr 3, 2020, 9:17 PM IST

अजमेर.जिले में कोरोना से बचाव के लिए पहले सर्वे से मिली सूचनाएं कारगर साबित होने के बाद जिला परिषद मरकज से जुड़े लोगों को खोजने के लिए शनिवार से दोबारा से सर्वे शुरू करवा रहा है. शिक्षकों के जरिये शुरू होने वाले सर्वे के माध्यम से यह महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जाएगी.

शनिवार से जिले में दूसरा सर्वे होगा शुरू
जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना से लड़ी जा रही जंग के तहत किया गया पहला सर्वे काफी कारगर साबित हुआ है. सर्वे से मिली सूचनाएं काफी उपयोगी साबित हुई है.

अजमेर में शहरी क्षेत्र के खारी कुई इलाके में एक ही परिवार के पांच लोग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वो भी जिला परिषद के सर्वे के आधार पर ही सामने आए हैं.

पढ़ें-Special: लॉकडाउन के बीच अमरापुर धाम की 'पुलाव प्रसादी' हजारों लोगों का भर रही पेट

उन्होंने बताया कि दिल्ली में मरकज के लोग पूरे देश मे फैले हैं. अजमेर में भी उन्हें खोजने के लिए जिला परिषद ने शनिवार से सर्वे शुरू करने जा रहा है. सर्वे टीम डोर-टू-डोर जाकर घर में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाएगी.

साथ ही उनमें खासी, जुखाम, बुखार और श्वास संबंधी समस्याओं की सूचना संकलित करने के साथ 26 मार्च के बाद बाहर से आने वाले लोगों की भी जानकारी जुटाई जाएगी. खास इन दिनों दिल्ली से आने वाले लोगों को विशेषकर चिन्हित किया जाएगा.

पढ़ें-CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन पर लगे शिक्षकों के अलावा शेष रहे शिक्षक जिले में सर्वे करेंगे. दूसरे सर्वे की सूचनाएं संकलित होकर आएगी. इससे प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details