राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के नए प्राचार्य ने पदभार किया ग्रहण - सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय

अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के नए प्राचार्य दीपक मेहरा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य दीपक मेहरा का विद्यार्थियों ने ढोल बजा कर स्वागत किया.

पदभार ग्रहण किया,new principal
नए प्राचार्य पदभार ग्रहण किया

By

Published : Jan 2, 2021, 10:48 PM IST

अजमेर.सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के नए प्राचार्य दीपक मेहरा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. मेहरा इससे पहले किशनगढ़ राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य थे. कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य दीपक मेहरा का विद्यार्थियों ने ढोल बजा कर स्वागत किया. वहीं कॉलेज स्टाफ और रुकटा के पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. बातचीत में कॉलेज के नए प्राचार्य दीपक मेहरा ने बताया कि मेरा सपना है कि यह कॉलेज इंस्टिट्यूट ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस बने. इस दिशा में मैं पूरा प्रयास करूंगा और मेरी यही प्राथमिकता रहेगी.

यह भी पढ़े:नागौर : नहीं थम रहा पक्षियों की मौत का सिलसिला...5 मोर और 3 फाख्ता फिर मृत मिले

उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्रोफेसर्स की कोई कमी नहीं है. मैन पॉवर, संसाधन सब है. मेहरा ने बताया कि आयुक्तालय से शिक्षा में सुधार के लिए नई शुरुआत की गई है. इसके तहत हर सप्ताह सेमीनार होगी. जिसमें हर व्याख्याता अपने विषय अनुसार नई प्रगति के बारे में जानकारी देंगे. इससे समग्र जानकारी उपलब्ध हो पाएगी. इसका लाभ शिक्षक और विद्यार्थी को मिल सकेगा. पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल की सराहना करते हुए नए प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज को दिल्ली के बेस्ट कॉलेजों की तरह बनाने का उनका एक सपना है.

यह भी पढ़े:राजस्थान में ’पोस्ट-कोविड’ स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चलेगा विशेष अभियान....मुख्यमंत्री ने कहा- स्पेशल टीमें करेंगी अनुसंधान

पदभार ग्रहण करने के दौरान पूर्व प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के साथ कार्यकारिणी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने भी प्राचार्य का अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details