अजमेर.नया बाजार स्थित मराठा कालीन अर्थ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में कुंवारे युवक युवतियों की सगाई की मनोकामना पूर्ण होती है. सदियों से यहां बिराजे हनुमान जी सगाई वाले बालाजी के नाम से विख्यात हैं. सगाई वाले बालाजी की महिमा सुनकर लोग दूर-दूर से बालाजी से मन्नतें मांगने आते हैं.
अजमेर में सगाई वाले बालाजी कुंवारों को देते है शादी का आशीर्वाद सगाई वाले बालाजी की महिमा जानकर गौतम चौरसिया परिवार के साथ पहली बार बालाजी के मंदिर आए हैं. यहां उन्होंने बालाजी से अपने बेटे पुलकित चौरसिया की सगाई की मन्नत मांगी है. पुलकित को भी विश्वास है कि बालाजी का उसे आशीर्वाद मिलेगा और वह शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ बालाजी के दर्शनों के लिए आएगा.
अजमेर में सगाई वाले बालाजी का मंदिर पढ़ें-राजस्थान में देवी का एकमात्र मंदिर जहां हर दिन दूध से होता है अभिषेक...5000 साल से भी पुराना है इतिहास
मंदिर में शनिवार को दर्शन के लिए आई सोनिया शर्मा ने बताया कि उसे ऑफिस में किसी ने सगाई वाले बालाजी की महिमा के बारे में बताया था. तब से वह बालाजी के दर्शनों के लिए हर शनिवार आ रही है. उन्होंने बताया कि 3 माह में ही उसे बाला जी से आशीर्वाद मिल गया और उसकी सगाई पक्की हो गई. इसके बाद सोनिया का विश्वास सगाई वाले बालाजी में इतना बढ़ गया है कि वह हर शनिवार बालाजी के मंदिर आना नहीं भूलती.
पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: 175 साल से दिन के उजाले में सड़क पर हो रही बिना संवाद की रामलीला...आज भी रोमांच बरकरार
बताया जाता है कि सगाई वाले बालाजी के मंदिर में शनिवार को दर्शन के साथ गुड़ चने का बालाजी को भोग और पान का बीड़ा उन्हें अर्पित करने के बाद परिक्रमा ली जाती है. सात शनिवार को दोपहर 12 बजे ऐसा करने पर जल्द ही कुंवारे युवक-युवतियों को शुभ समाचार मिलते हैं और जल्द ही उनकी सगाई हो जाती है.