अजमेर.कोरोना के दो दर्द भरे साल बीतने के बाद दशहरा महोत्सव (Ajmer Dusshera Mahotsav) को लेकर उत्साह घरों और बाजारों में दिखने लगा है. नगर निगम ने आयोजन के लिए समितियां बना ली हैं. सोच ये थी कि शारदीय नवरात्र से पहले सब सेट होगा लेकिन जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैं कई व्यावहारिक दिक्कतें सामने आने लगी हैं.
परेशानी आयोजन स्थल को लेकर है. 9 दिन होने वाले गरबा और दशहरे पर रावण दहन कहां होगा इसे लेकर असमंजस बरकरार है. दरअसल, दोनों ही कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति होती है. वर्षों से अजमेर के पटेल स्टेडियम में ये आयोजित होता आया है. लेकिन इस बार यहां नहीं होगा. वजह है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Ajmer Smart City Project) जिससे पटेल स्टेडियम का हाल बेहाल है.
रावण दहन की तस्वीर साफ नहीं स्टेडियम में मलबा:चूंकि स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है इसलिए हर तरफ मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है. नए पवेलियन को छोड़ पुराने सभी पवेलियन के हाल बदहाल हैं. जो सूरत ए हाल है उसे देखते हुए दोनों ही कार्यक्रम पटेल स्टेडियम में करवाना नामुमकिन है. अब इस मुश्किल का हल निकालने के लिए विकल्प तलाशा जाने लगा है. हालांकि नगर निगम में स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पटेल स्टेडियम साफ करने का आग्रह किया है, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है.
पढ़ें-Kota Rashtriya Dussehra Mela: पुतले होंगे खास, रावण ऐसा कि होंठ हिलाएगा और तलवार भी चलाएगा!
गढ़े जा रहे पुतले :दशहरा महोत्सव के लिए नगर निगम ने रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाने का ठेका दे दिया है. पटेल स्टेडियम में फतेहपुर सीकरी से आए कारीगर विशाल रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बना रहे हैं. समय कम रहने की वजह से कारीगर दिन में ही नहीं बल्कि रात को भी काम कर रहे हैं. अजमेर में 30 वर्षों से रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाने वाले शब्बीर अहमद फारुकी फतेहपुर सीकरी के निवासी हैं.
फारुकी बताते हैं कि इस बार नगर निगम ने उन्हें देरी से ठेका दिया है यही वजह है कि घर से ही जब वह चले थे तो पुतले बनाने का कुछ काम करते हुए आए थे. उन्होंने बताया कि तलवार घुमाना, आंखें टिमटिमाना कई तरह की मुद्रा करते पुतले नजर आएंगे. हमेशा की तरह इस बार भी 65 फ़ीट का रावण बनाया जा रहा है.
क्या पटेल स्टेडियम हो पाएगा नवरात्रा तक साफ?:नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन बताते हैं पटेल स्टेडियम में स्मार्ट सिटी का कार्य होने की वजह से हर तरफ मलबा बिखरा हुआ है. इस कारण यहां रावण दहन का कार्यक्रम रखने की गुंजाइश बन रही है. जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड को मलबा हटाने और स्टेडियम की सफाई के लिए कहा गया है. रावण दहन में अभी समय है, लेकिन नवरात्रा के पावन अवसर पर गरबा नृत्य का आयोजन पटेल स्टेडियम में नहीं हो सकता है.
पढ़ें-Shardiya Navratri 2022: हाथी पर सवार होकर आएंगी मातारानी, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त और घटस्थापना विधि
कार्यक्रम तय:26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. पहले दिन से ही गरबा नृत्य का आयोजन शुरू हो जाएगा. दिन कम है और काम ज्यादा इसलिए विकल्प के तौर पर तोपदड़ा स्कूल खेल मैदान को चुना गया है. निगम को सुझाव दिया गया है कि वो स्कूल प्रशासन से आयोजन की स्वीकृति ले कार्य आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने बताया कि नवरात्र में रामलीला का आयोजन जवाहर रंग मंच पर ही होगा. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों की सजावट होगी, वहीं रावण दहन के बाद आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा जाएगा.