राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : दरगाह कमेटी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, पत्नी ने सहायक नाजिम और कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप - dargah committee employee suicide

अजमेर में दरगाह (ajmer dargah) कमेटी के अस्थाई कर्मचारी के आत्महत्या के प्रयास के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान अस्थाई कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी की पत्नी ने दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ मो.आदिल और कर्मचारी शेर मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरगाह कमेटी कर्मचारी आत्महत्या
दरगाह कमेटी कर्मचारी आत्महत्या

By

Published : Aug 17, 2021, 8:39 PM IST

अजमेर.दरगाह कमेटी के अस्थाई कर्मचारी सरफराज खान की जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. सरफराज खान को सोमवार को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

अजमेर में दरगाह कमेटी के अस्थाई कर्मचारी के आत्महत्या के प्रयास के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. कर्मचारी की पत्नी ने दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ मो.आदिल और कर्मचारी शेर मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी ने दरगाह थाना पुलिस को शिकायत देकर मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.

पढ़ें- क्राइम कैपिटल : जयपुर के मानसरोवर इलाके में फायरिंग, महिला के गोली लगने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक सरफराज खान ने नया बाजार क्षेत्र से कीटनाशक खरीदकर पी लिया था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया था. सरफराज का आरोप था कि वह 3 वर्ष से दरगाह कमेटी में अस्थाई तौर पर कर्मचारी था. स्थाई तौर पर नियुक्ति के लिए उसने कई बार दरगाह कमेटी से मांग भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details