राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दरगाह कमेटी के सदर और RCA उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

अजमेर के सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के सदर और आरसीए उपाध्यक्ष को सोशल साइट पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिस पर आरसीए उपाध्यक्ष अमीन खान पठान ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. अमीन खान का कहना है कि सोशल साइट पर उनके द्वारा अनुच्छेद 370, तीन तलाक सहीत कई मुद्दों पर लिखा गया था. जिसके बाद से ही उन्हें धमकी मिल रही है.

अजमेर दरगाह की खबर, News of ajmer dargah
आरसीए उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

By

Published : Aug 26, 2020, 6:06 PM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के सदर और आरसीए उपाध्यक्ष अमीन खान पठान को सोशल मीडिया पर बुधवार को जान से मारने की धमकी मिली है. इस पूरे मामले में अमीन खान पठान की ओर से दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

RCA उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

अमीन खान पठान की ओर से दरगाह थाने में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. दरगाह थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि आमीन पठान ने शिकायत दी कि वह सोशल मीडिया पर अनुच्छेद 370, तीन तलाक, जमाती कश्मीर और अन्य मुद्दों पर अपना राय रख रहे थे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग उनकी बात से सहमत ना हो कर उन्हें लगातार सोशल साइट पर जान से मारने की धमकी देने लगे.

पढ़ेंः नसीराबाद: बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर लगा शिविर

जिस पर दरगाह थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें बूंदी निवासी मोहम्मद आरिफ नागौरी, बाल मेहर, शादी खान और शाहरुख मर्जर शामिल हैं. इन सभी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

टीवी एंकर पर मुकदमा दर्ज नहीं कराने को लेकर दी धमकी

वहीं, दरगाह थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक टीवी एंकर की ओर से दरगाह को लेकर टिप्पणी की गई थी. उस मामले में दरगाह कमेटी के सदर अमीन खान पठान से मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं कराने पर कुछ लोगों ने इस बात का विरोध जताया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details