अजमेर.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी इंसीडेन्ट कमाडंरों ने कोरोना बीमारी के कारण होम आइसोलेट किए गए मरीजों से उनके घर के बाहर जाकर हालचाल पूछे. वहीं, मरीजों से उन्हें दवाईयों और खानपान से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और आइसोलेशन के बारे में जानकारी ली गई. इसके साथ ही इंसीडेन्ट कमांडरों ने मरीजों से आग्रह किया कि, दवाई और होम आइसोलशन के लिए सरकारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करें.
बता दें कि कलेक्टर ने सभी इंसीडेन्ट कमांडरों को निर्देशित किया कि वे दिन में होम आइसोलेट किए गए कोरोना मरीजों के घर जाकर मिले. वहीं इस दौरान कलेक्टर ने स्वयं शहर में विभिन्न स्थानों पर होम आइसोलेट किए गए मरीजों के घर गए और वहां उनसे बाहर से खड़े होकर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से पूछा कि आपको दवाएं समय पर और पूरी मिल रही है या नहीं.