अजमेर. वैश्विक महामारी कोरोना का कहर प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देशभर में है. इसको देखते हुए अजमेर शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से घर में रहकर ही इबादत करने व ईद की नमाज अदा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में घर में रहना ही ठीक रहेगा. पूर्व में भी ऐसी फैलने वाली बीमारी होने पर अल्लाह ने घर में घुस जाने की सलाह दी थी.
पढ़ें: जोधपुर: आसाराम का ऑक्सीजन स्तर हुआ सामान्य, ICU में कर रहा है प्राणायाम
शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने कहा कि अजमेर या राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन की पालना कर इस बीमारी का जड़ से खात्मा करने की ओर कदम बढ़ाने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग ही घर में घुस जाएं, बिना वजह बाहर नहीं निकलें.
घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पाक महीने रमजान में सभी मुस्लिम धर्मावलंबी घर में ही इबादत करें, मस्जिद नहीं जाए भीड़ भाड़ नहीं करें और ईद पर भी घर में नमाज अदा करें. और अपने परिवार के साथ ही ईद की खुशियां मनाएं. साथ ही अल्लाह से इस बीमारी से छुटकारा दिलाने की दुआ करें.