जयपुर. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को राजस्थान प्रभारी अजय माकन के साथ अजमेर दौरे पर रहेंगे और वहां संगठन को लेकर फीडबैक लेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में मीडिया से रूबरू होते हुए दी.
बुधवार को अजमेर दौरे पर रहेंगे अजय माकन गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि एआईसीसीसी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन मंगलवार शाम को जयपुर पहुंचेंगे. बुधवार को गोविंद सिंह डोटासरा अजय माकन के साथ अजमेर जाएंगे और सुबह 11 बजे अजमेर संभाग की जिलों का संगठन को लेकर फीडबैक लेंगे.
डोटासरा ने कहा कि गुरुवार को जयपुर संभाग के जिलों का फीडबैक लिया जाएगा. संगठन को किस तरह से चुस्त और दुरुस्त किया जाए किस तरह से संगठन को फेरबदल किया जाए, उन पर चर्चा होगी. सरकार और संगठन में किस तरह से तालमेल रहते हुए सरकार का अच्छा काम संगठन के माध्यम से गांव ढाणी तक पहुंचाया जाए. योजनाओं का लाभ किस तरह से मिले इस भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में अब तक जो भी काम किए गए हैं. उसके बारे में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बताया जाएगा.
पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा, नेताओं से लेंगे फीडबैक
बीटीपी विधायक को पर स्थानीय कांग्रेस की ओर से धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीटीपी के विधायको की क्षेत्र के विकास को लेकर जो भी जायज मांग है, उनको सरकार प्राथमिकता के साथ पूरा करेगी. बता दें कि बीटीपी के विधायकों का कांग्रेस सरकार को समर्थन प्राप्त है.