अजमेर.शहर के बीच खूबसूरत आनासागर झील में पर्यटक अब फिर से बोटिंग का आनंद ले पाएंगे. नगर निगम ने केंद्रीय पुरातत्व विभाग से बातचीत कर मामले को सशर्त सुलझा लिया है. बता दें कि कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन के बाद से झील में बोटिंग को लेकर गतिरोध बना हुआ था.
अजमेर आनासागर झील में बोटिंग आनासागर झील में एक वर्ष के बाद फिर पर्यटक बोटिंग का आनंद ले पाएंगे. लॉक डाउन के बाद अनलॉक होने के बावजूद भी झील में बोटिंग की व्यवस्था ठप पड़ी थी. दरअसल केंद्रीय पुरातत्व विभाग ने बारादरी पर घूमने के लिए पर्यटकों से टिकट लेना शुरू कर दिया. इस कारण बारादरी तक जाने के दोनों दरवाजे भी बंद कर दिए गए थे.
पर्यटकों को पहले बारादरी जाने के लिए टिकट लेना होता है, फिर बोटिंग के लिए गंतव्य स्थान तक पहुंचना होता था. जिससे ठेकेदार को काफी नुकसान हो रहा था. झील में बोटिंग की स्वीकृति नहीं मिलने से ठेकेदार फर्म भी वापस लौट गई थी. नगर निगम की उपायुक्त प्रशासन तारामणि वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय पुरातत्व विभाग से नगर निगम आयुक्त की वार्ता के बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने मौका स्थिति को देख लिया है और बोटिंग के लिए एक दरवाजा खोलने की स्वीकृति भी दी गई है.
पढ़ें-ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी
उन्होंने बताया कि बोटिंग के लिए संबंधित नई फर्म को निर्देशित किया गया है कि बीना टिकट के वह किसी को गेट प्रवेश की इजाजत नहीं दे. यदि ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई एवं जुर्माना किया जाएगा.