राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: दुष्कर्म मामले में करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - अजमेर में दुष्कर्म का मामला

सिविल लाइन थाना पुलिस ने दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 1 साल 5 महीनों से फरार चल रहा था. आरोपी जालोर का रहने वाला है.

accused arrested for rape, ajmer police
दुष्कर्म मामले में करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2021, 10:24 PM IST

अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस ने दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जालोर के रामदेव कॉलोनी निवासी उदय सिंह दोहरे ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

चारण ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी के लगातार तलाश की जा रही थी. वहीं आरोपी 1 साल 5 महीनों से फरार चल रहा था. आरोपी उदय सिंह दोहरे को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुआयना भी कराया है. जहां उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस आगे मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-मंगेतर ने फोन दिलाने के बहाने नाबालिग को बुलाया, अगले दिन खेत में गड़ी मिली लाश

चारण ने बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका रघुवंशी के निर्देश पर टीम गठित की गई. इसमें थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कानाराम कांस्टेबल दिनेश कुमार मौर्य कांस्टेबल बनवारी लाल की टीम ने आरोपी उदय सिंह दोहरे पुत्र राजेंद्र कुमार दोहरे को कोतवाली थाना क्षेत्र जिला जालोर से गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details