राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: दरगाह अंजुमन शेखजादगान कमिटी में 70 लाख का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार - दरगाह की अंजुमन कमेटी में गबन

अजमेर के दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह की अंजुमन कमेटी में 70 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अंजुमन शेखजादगान कमेटी ने साल 2019 में आरोपी के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

दरगाह की अंजुमन कमेटी में गबन, Ajmer Dargah Anjuman Sheikhzadgan Committee, embezzling 70 lakh in Ajmer
अंजुमन कमेटी में गबन करने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2020, 4:57 PM IST

अजमेर.दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह की अंजुमन कमेटी में 70 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पकड़ा गया आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस की निगाहें निरंतर बनी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गबन के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरगाह थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि साल 2019 में अंजुमन शेखजादगान कमेटी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें बताया कि कमेटी के 70 लाख रुपए का अमजद हुसैन ने गबन कर लिया है. इस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही थी. आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था.

70 लाख का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ये पढें:CM गहलोत की VC में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, विधायकों और सांसदों ने लगाई भीड़, नहीं पहने मास्क

थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमजद हुसैन को पकड़कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे रिमांड पर सौंपा गया है. दरगाह थाना पुलिस आरोपी से गबन की गई राशि के बारे में पूछताछ कर रही है. मामला लाखों की राशि से जुड़ा हुआ है. इसको देखते हुए अमजद हुसैन ने राशि को किस तरह से इधर-उधर किया है, उसकी भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही गबन के मामले में और भी कोई हुसैन के साथ शामिल था या नहीं, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के शेखजादगान कमेटी में भी लोगों का नजराना आता है. जहां लगातार दूरदराज से जायरीन उन्हें नजराना पेश करते हैं. जिस पर शहजाद खान कमेटी के अहमद हुसैन द्वारा लाखों के गबन होने की सूचना मिली थी. जिस पर कमेटी के पदाधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया था. तब से आरोपी फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details