अजमेर. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज होने पर पार्टी पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार पर आम आदमी पार्टी के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि सरकार के इशारे पर प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि का विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जबकि कांग्रेस और भाजपा के कार्यक्रमों पर प्रशासन न केवल अनदेखी कर रहा है बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत भी प्रशासन नहीं जुटा पा रहा है.
आम आदमी पार्टी कि अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए गए तो उन्हें धारा 144 के उल्लंघन का हवाला देकर पुतला जलाने से रोका गया. पार्टी कार्यकर्त्ता बिना पुतला जलाए वापस भी लौट आए. बावजूद इसके उनके खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया. यह अस्थाई आपातकाल को दर्शाता है. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है.