राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में चल रहे 900 करोड़ के 99 Projects, अधिकारियों ने लिया विभिन्न प्रोजेक्ट्स का जायजा - 900 करोड़ के 99 Projects,

अजमेर स्मार्ट सिटी ने 900 करोड़ के 99 प्रोजेक्ट्स के कार्यादेश जारी करते हुए इतिहास रचा है. 99 प्रोजेक्ट्स में से 26 प्रोजेक्ट्स को पूर्ण कर लिया गया है. बुधवार को 17 करोड़ की लागत से पांच प्रोजेक्ट्स के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं.

99 projects worth 900 crores, ajmer
अजमेर में चल रहे 900 करोड़ के 99 Projects...

By

Published : Mar 3, 2021, 8:19 PM IST

अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी ने 900 करोड़ के 99 प्रोजेक्ट्स के कार्यादेश जारी करते हुए इतिहास रचा है. 99 प्रोजेक्ट्स में से 26 प्रोजेक्ट्स को पूर्ण कर लिया गया है. बुधवार को 17 करोड़ की लागत से पांच प्रोजेक्ट्स के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं. जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों को कार्य में गति बनाए रखने के निर्देश दिए. सबसे पहले एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गर्डर इत्यादि लगाने एवं लगातार नए गर्डर की सप्लाई करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया. सूचना केंद्र में ओपन एयर थियेटर को चालू करने एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपने के भी निर्देश दिए गए, ताकि केंद्र में आर्ट गैलरी एवं इन्क्यूवेशयन सेंटर के कार्य को गति दी जा सके. सीईओ ने सूचना केंद्र में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी को शीघ्र पूरा कर आमजन को लाभावित करने को कहा. इसके पश्चात उन्होंने शिव मंदिर से सागर विहार तक बनने वाले पाथ-वे एक व दो का निरीक्षण कर स्मार्ट सिटी अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर ठेकेदारों से कार्य के दौरान आने वाले अवरोधों की भी जानकारी ली. सीईओ ने पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट पार्क को इसी माह पूरा करने के निर्देश दिए. जयपुर रोड कार्य के दौरान आ रही बाधाओं का निरीक्षण किया.

बैठक में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा...

अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत बुधवार को 17 करोड़ की लागत से पांच प्रोजेक्ट्स के कार्यादेश जारी किए गए हैं. प्रमुख रूप से जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में बनने वाले आइसोलेशन वार्ड, दो जेसीबी, एक क्रेन, ट्रेफिक पुलिस के लिए रिकवरी वेन और लिगेसी वेस्ट निस्तारण के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए हैं. जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं नगर निगम आयुक्त व अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव की नियमित मॉनीटरिंग की वजह से अब तक 900 करोड़ के प्रोजेक्ट्स अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत संचालित किए जा रहे हैं.

पढ़ें:मित्र कीट और फफूंद से खेतों में हो रहा कीटों का सफाया, जैविक खेती को मिल रहा बढ़ावा

निरीक्षण के पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने कलेक्ट्रेट के सभागार में स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट कि विस्तार से चर्चा की गई. सीईओ ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर रोड चौड़ीकरण के दौरान आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एडीएम सिटी से संपर्क कर उन्हें तत्काल दूर करने को कहा गया. जयपुर रोड, माकडवाली रोड और वैशाली नगर रोड में पाइप लाइन हटाने के लिए पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

सूचना केंद्र में चल रहे समस्त प्रोजेक्ट्स पूर्ण होने के बाद संचालन एवं संधारण हेतु कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. टाटा पावर अधिकारियों ने जानकारी दी कि 7 वंडर बनने वाले स्थान से ट्रांसमिशन लाइन को हटा लिया गया है. इसी प्रकार नया बाजार पशु चिकित्सालय को शास्त्रीनगर स्थित कुकुटशाला में नवनिर्मित पशु चिकित्सालय में शिफ्ट करने के निर्देश दिए. बैठक में निर्णया लिया गया कि अजमेर के प्रवेशद्वारों को आकर्षक बनाया जाएगा. जयपुर रोड अशोक उद्यान के बाहर प्रवेशद्वार पर लाइटिंग की जाएगी, मुराल एंड वॉल पेंटिंग की जाएगी. इसके लिए एनएचएआई की अनुमति भी मिल गई है. अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रवेशद्वार पर स्वागत योग्य तिराहा बनाया जाएगा. इसी प्रकार म्यूजिकल फाउंटेन एवं 3-डी मेपिंग शो के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details