अजमेर.जिले के किशनगढ़ कस्बे में गांधीनगर थाना क्षेत्र चमड़ा घर इलाके में देर रात मंसूरी जमात के खाने में शामिल हुए 70 जने फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए. फूड प्वॉइजनिंग की वजह दूषित खाना बताई जा रही है. बीमार लोगों में 12 से ज्यादा बच्चे भी शामिल है. पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर सभी को इलाज के लिए वाई एन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
राजस्थान में यहां 70 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, 12 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती - hospital
अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे के गांधीनगर थाना क्षेत्र इलाके में 70 जने फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. बीमार लोगों में 12 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं....
जानकारी के मुताबिक शादी में दावत में शरीक तमाम लोग दूषित भोजन के सेवन से फूड पॉइजनिंग का शिकार बन गए. देर रात खाना खाने के बाद घर पहुंचने के बाद लोगो की तबियत बिगड़ना शुरू हुई. पेट दर्द और उल्टी होने की शिकायत होने पर एक के बाद एक लोग अस्पताल में पहुंचने लग गए. तड़के तक यह सिलसिला लग रहा. इतने लोगो की तबीयत बिगड़ने से वाई एन अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई.
सूचना पर पहुंचे पीएमओ नरेश मित्तल व डिप्टी कंट्रोलर परसराम चौधरी, डॉ विनोद गोयल सहित डॉक्टरों ने मरीजों का समय रहते इलाज शुरू कर दिया. फूड प्वॉइजनिंग के शिकार मरीजों में पुरुषों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. 60 से ज्यादा मरीजो को आउटडोर में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. जबकि 1 दर्जन से ज्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रहा है. सूचना पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मरीजों से जानकारी जुटाई है. वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.