अजमेर.नया वर्ष नई उम्मीदे लेकर आया है. इस उम्मीद के साथ ही खेल कूद गतिविधियां भी शुरू हो चुकी है. अजमेर में 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2020 का आयोजन इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू किया गया है.
प्रतियोगिता में सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. कोरोना काल में हो रही पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य भर से खिलाड़ी वर्गवार प्रतिदिन आ रहे है. खास बात ये है कि प्रतियोगिता में वर्गवार मैच और परिणाम एक ही दिन में दिया जा रहा है. अजमेर में मूलचन्द चौहान इंडोर स्टेडियम में कोरोना काल में पहली राज्य स्तरीय 65वीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार से हुआ है. प्रतियोगिता 8 से 12 जनवरी तक चलेगी. प्रतियोगिता के पहले दिन केबिट वर्ग में प्रदेश भर से 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
अंतरराष्ट्रीय रेफरी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर अतुल दुबे ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की स्कॉलरशिप 2020 के लिए इनमें से ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दी जाएगी. दुबे ने बताया कि कोरोना की वजह से जो पहले प्रतियोगिताएं आयोजित होती थी उससे हटकर प्रतियोगिता का कार्यक्रम अलग से बनाया गया है. इसके तहत एक इवेंट को प्रतिदिन पूरा किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी सुबह आए और शाम को अपने घरों के लिए रवाना हो जाए. इस बार खिलाड़ियों के रोकने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है.