राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरू - राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

अजमेर में शुक्रवार से 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. वहीं, कोरोना काल में हो रही पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य भर से खिलाड़ी वर्गवार प्रतिदिन आ रहे है. ये प्रतियोगिता 8 से 12 जनवरी तक चलेगी.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2020 , 65th state level table tennis championship competition 2020
65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2020 हुई शुरू

By

Published : Jan 8, 2021, 8:03 PM IST

अजमेर.नया वर्ष नई उम्मीदे लेकर आया है. इस उम्मीद के साथ ही खेल कूद गतिविधियां भी शुरू हो चुकी है. अजमेर में 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2020 का आयोजन इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू किया गया है.

प्रतियोगिता में सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. कोरोना काल में हो रही पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य भर से खिलाड़ी वर्गवार प्रतिदिन आ रहे है. खास बात ये है कि प्रतियोगिता में वर्गवार मैच और परिणाम एक ही दिन में दिया जा रहा है. अजमेर में मूलचन्द चौहान इंडोर स्टेडियम में कोरोना काल में पहली राज्य स्तरीय 65वीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार से हुआ है. प्रतियोगिता 8 से 12 जनवरी तक चलेगी. प्रतियोगिता के पहले दिन केबिट वर्ग में प्रदेश भर से 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2020 हुई शुरू

अंतरराष्ट्रीय रेफरी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर अतुल दुबे ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की स्कॉलरशिप 2020 के लिए इनमें से ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दी जाएगी. दुबे ने बताया कि कोरोना की वजह से जो पहले प्रतियोगिताएं आयोजित होती थी उससे हटकर प्रतियोगिता का कार्यक्रम अलग से बनाया गया है. इसके तहत एक इवेंट को प्रतिदिन पूरा किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी सुबह आए और शाम को अपने घरों के लिए रवाना हो जाए. इस बार खिलाड़ियों के रोकने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन कैडेट वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता है इस बार क्रेडिट वर्ग के लिए भी उम्र में राहत दी गई है. 10 साल से ऊपर के खिलाड़ियों को ही प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. हालांकि इस वजह से केडिट वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या काफी कम रही है.

पढ़ें-ब्यावर में चोरों ने मकान को बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 20 हजार रुपए नगद लेकर फरार

उन्होंने बताया कि शनिवार को सब जूनियर और रविवार को जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित होगी. भारतीय टेबल टेनिस पदाधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के अलावा भारतीय टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से जारी एसओपी की पालना प्रतियोगिता में की जा रही है. इसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य रखा गया था.

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ केवल उनके कोच को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रत्येक खिलाड़ी को बॉल दी गई है. मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था एसोसिएशन की ओर से है लेकिन आवास की व्यवस्था नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details