अजमेर. 2021 में अजमेर को 515.82 करोड़ की लागत के 61 प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने जा रही है. अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से हर माह कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए जाएंगे. विभिन्न प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के साथ ही केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना अजमेर में साकार रूप लेती नजर आएगी साथ ही धार्मिक नगरी अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा.
जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव द्वारा नियमित मॉनीटरिंग की वजह से प्रोजेक्ट्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अजमेर स्मार्ट सिटी ने सिवरेज का काम शुरू कर दिया है. जनवरी के भीतर सीवरेज कनेक्शन के लिए प्रोपर्टी चैम्बर का काम पूरा हो जाएगा.
फरवरी में 2.10 करोड़ की लागत से सागर विहार पाल के रिनोवेशन एवं सौन्दर्यकरण का काम पूरा हो जाएगा और 1.90 करोड़ की लागत से अजमेर के विभिन्न उद्यानों का विकास का तीसरा चरण पूरा हो जाएगा. 1.43 करोड़ की लागत से अरबन हाट की सौगात मिलेगी. 1.17 करोड़ की लागत से शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सायल बनकर तैयार हो जाएगा. ग्रीन अजमेर के तहत 90 लाख की लागत से 25 किलोमीटर एरिया में 2200 पेड़ लगाए जाएंगे. क्लॉक टावर का रिनोवेशन किया जाएगा.
पढ़ें:2020 विश्व मानवता के लिए दुर्भाग्यशाली रहा...नए साल में सभी संकटों से मुक्ति मिले : CM गहलोत
मार्च में छह प्रोजेक्ट्स पूरा कर लिए जाने की संभावना है. प्रमुख रूप से 5.46 करोड़ की लागत से पुरानी विश्राम स्थली पर लेकफ्रंट एवं बर्ड पार्क का कार्य पूर्ण हो जाएगा. अजमेर का किला, केईएम, एसटीपी पर ट्रांसफार्मर सहित जल वितरण कार्य पूरे हो जाएंगे. अप्रैल माह में सूचना केंद्र पार्किंग और प्रगति नगर कोटड़ा खेल मैदान की सौगात मिलेगी. पहाड़गंज विद्युत शवदाह गृह शुरू हो जाएगा. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं पड़ाव में आश्रय स्थल पर द्वितीय तल का कार्य पूरा हो जाएगा.