अजमेर. प्रदेश भर में पुलिस जवानों की आत्हत्या के मामले सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी सचेत हो गए हैं. इसी के चलते मंगलवार को 40 पुलिस जवान एक साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे और अवकाश की मांग की. जिस पर पुलिस कप्तान ने सभी जवानों की समस्याएं सुनी और उनको अवकाश पर भेजा.
अजमेरः 40 पुलिस जवानों ने लगाई छुट्टी की गुहार, पुलिस कप्तान ने पूरी की मांग - अजमेर पुलिस खबर
अजमेर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर 40 पुलिस जवानों ने छुट्टी की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस कप्तान कुंवर सिंह ने सभी की समस्याएं सुनी और उनको अवकाश पर भेज दिया.
जानकारी के अनुसार राजस्थान में जवानों की आत्महत्या के मामलों के चलते अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने भी वायरलेस के जरिए सभी उपाधीक्षक और थाना अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह अपने जवानों से बातचीत करें. उनकी समस्याओं को सुनें और अगर कोई भी जवान किसी तरह के डिप्रेशन में या पारिवारिक समस्या से जूझ रहा है, तो उसका निस्तारण करें. साथ ही उसे अवकाश पर घर जाना हो तो उसे अवकाश भी दें.
वहीं, पुलिस कप्तान के अनुसार पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी कम होने पर सभी जवानों को छुट्टी दी जा रही है. कुछ जवानों को दूसरे जिले में परिवार से मिलने जाना है. कुछ ऐसे जवान भी मौजूद थे जो पिछले 4 से 5 महीनों से अपने परिवार से नहीं मिले थे. ऐसे में उनको अवकाश देना अत्यधिक जरूरी था. जिससे वह किसी भी समस्या से ग्रसित ना हों और परिवार के साथ कुछ दिन बिता कर एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ ड्यूटी पर तैनात हो सकें.