अजमेर. एक शिक्षक दंपती ने पुलिस में 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. ज्यादा ब्याज के लालच में आकर दंपती ने एक कोऑपरेटिव सोसायटी में निवेश किया. लेकिन पिछले काफी दिनों से सोसायटी का दफ्तर बंद पड़ा है. जिसके बाद शिक्षक दंपती ने पुलिस में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया. कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिटायर्ड शिक्षक दंपती के साथ फ्रॉड क्या है पूरा मामला
हरिभाऊ उपाध्याय नगर के रहने वाले डॉ. राजेश शर्मा 2015 में राजकीय महाविद्यालय अजमेर से प्रोफेसर के पद से रिटायर्ड हुए थे. उनकी पत्नी कल्पना भी रिटायर्ड टीचर हैं. रिटायर्मेंट के बाद शिक्षक दंपती से रूबी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल दवे और उनकी पत्नी पूजा दवे ने सोसायटी में निवेश के लिए कहा. उन्होंने शिक्षक दंपती को ज्यादा ब्याज का झांसा दिया.
पढ़ें:राजस्थान से हरियाणा सीमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सैंकड़ों किसानों ने किया प्रवेश...सिंघु बॉर्डर जाने की तैयारी
जिसके बाद सोसायटी मैनेजर मनोज पंत भी उनके घर लगातार सोसायटी में की विभिन्न बचत योजनाओं में निवेश के लिए दबाव बनाता रहा. जिसके बाद शिक्षक दंपती ने सोसाइटी के बचत खाते में 5 लाख और एफडी सहित 40 लाख रुपए निवेश कर दिए. लेकिन सोसायटी संचालक और उसके कर्मचारी पैसे लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,406 और 120b में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चित्तौड़गढ़ में आर्म्स एक्ट में दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से देसी कट्टा मिला है. गिरफ्तार आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ हो रही है. गश्त के दौरान साकरिया चौराहे पर पुलिस को देख एक संदिग्ध भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा मिला. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह कट्टा बापू बस्ती में रहने वाले रोहित से लिया है. पुलिस ने ओमा उर्फ रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है.