राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर शहर में 5 जुलाई तक 350 डेयरी बूथ होंगे आवंटित, उपखंडों में कुल 845 डेयरी बूथों का होगा आवंटन - rajasthan news

अजमेर में 350 डेयरी बूथ का आवंटन 5 जुलाई तक कर दिया जाएगा. अजमेर में एडीएम प्रथम कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

डेयरी बूथ आवंटन, dairy booths, राजस्थान सरकार, ADM first Kailash Chand Sharma, एडीएम प्रथम कैलाश चंद शर्मा, rajasthan government, rajasthan latest news, rajasthan news, ajmer news
अजमेर में 5 जुलाई तक 350 डेयरी बूथ होंगे आवंटित

By

Published : Jun 24, 2021, 6:07 PM IST

अजमेर.राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में रोजगार देने के उद्देश्य से साढ़े सात हजार डेयरी बूथ आवंटन की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिसके तहत अजमेर में 350 डेयरी बूथ का आवंटन 5 जुलाई तक कर दिया जाएगा.

इस कड़ी में गुरुवार को अजमेर में एडीएम प्रथम कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति के पदाधिकारी विपिन बेंसील ने बताया कि अजमेर शहर में 425 आवेदन डेयरी बूथ के लिए आए हैं. इनकी स्कूटनी के बाद 350 डेयरी बूथ का आवंटन 5 जुलाई तक कर दिया जाएगा. बेंसील ने बताया कि जिले के सभी उपखंड में 845 डेयरी बूथ आवंटन किये जाएंगे. इसके लिए उपखंड स्तर पर बैठके होंगी.

अजमेर में 5 जुलाई तक 350 डेयरी बूथ होंगे आवंटित

बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व में आवंटित एडीए की भूमि पर लगी पांच डेयरी बूथ को तोड़े जाने का भी विरोध जताया. समिति के पदाधिकारी विपिन बेंसील ने कहा कि पूर्व में हुई बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे थे. बैठक के मिनट्स और निरीक्षण के दौरान उनके हस्ताक्षर मौजूद है. बावजूद इसके डेयरी बूथ तोड़ना गलत है. इसकी पुनरावृति नहीं हो इसके लिए बैठक में विशेष चर्चा की गई है.

पढ़ें:अजमेर दौरे पर डीजी जेल राजीव दासोत, महिला बंदियों के ड्रेस कोड में बदलाव की घोषणा

एडीएम प्रथम कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि आवंटन किए जाने वाले डेयरी बूथ में 5 फीसदी दिव्यांग आवेदक को आवंटित किए जाएंगे. शर्मा ने बताया कि आवेदन की स्कूटनी के साथ जगह का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने माना कि पूर्व में हुई बैठक में आवंटित डेयरी बूथ एडीए की भूमि पर तोड़े गए थे, जोकि सरासर गलत है. जबकि एडीए के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे. दोबारा से ऐसी पुनरावृत्ति ना हो इसके निर्देश दिए गए हैं.

इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों के अलावा पुलिस यातायात विभाग के अधिकारी सुगन सिंह, नगर निगम के राजस्व अधिकारी प्रकाश डूडी, अजमेर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details