अजमेर.शहर के बीच ऐतिहासिक खूबसूरत आनासागर झील का पानी 2 चैनल गेट खोलकर निकाला जा रहा है. झील में पानी की भराव क्षमता 13 फीट है. जबकि वर्तमान में झील का जल स्तर भराव क्षमता से एक इंच ज्यादा है. ऐसे में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झील से 2 फुट पानी कम करने के आदेश जल संसाधन विभाग को दिए हैं.
पढ़ेंःफोन टैपिंग केस : शेखावत-जोशी की जंग में 'बजरंग बली' की एंट्री, सद्बुद्धि यज्ञ में दिखी सद्भावना, मुस्लिम महिलाओं ने भी दी आहूति
गुरुवार को विभाग के अधिकारियों ने आनासागर के 2 चैनल गेट खोल दिए हैं. 12 वीं शताब्दी में अजमेर के शासक अर्णोराज ने झील का निर्माण करवाया था. झील से पहले इस भूमि पर कई युद्ध हुए थे. आनासागर झील मानव निर्मित झील है. धार्मिक नगरी अजमेर में आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को झील की खूबसूरती हमेशा से आकर्षित करती है.
आनासागर झील का पानी 2 चैनल गेट खोलकर निकाला जा रहा वक्त गुजरने के साथ झील का दायरा कम हो गया है. वहीं, इस की भराव क्षमता भी कम हो चुकी है. झील के आसपास कई कॉलोनियां बस चुकी हैं. ऐसे में झील का अधिक जल स्तर कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है. यही वजह है कि मानसून पूरी तरह से सक्रिय भी नहीं हुआ कि कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झील का जलस्तर 2 फीट कम करने का आदेश जल संसाधन विभाग को दिया है.
कलेक्टर के आदेश के बाद जल संसाधन विभाग के एक्सईएन आनंद त्रिपाठी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति में आनासागर के 2 चैनल गेट खुलवाएं. त्रिपाठी ने बताया कि थाना सागर नगर निगम के क्षेत्राधिकार में है, लेकिन वर्षा ऋतु में झील के चैनल गेटों का संचालन जल संसाधन विभाग की ओर से किया जाता है.
उन्होंने बताया कि झील का जलस्तर 13 फुट होना चाहिए, लेकिन 1 इंच ओवर फुल पानी झील में है. आगामी बारिश को देखते हुए झील के ओवरफुल होने से बाढ़ और कोई त्रिसादी ना हो. झील के निकट सागर विहार कॉलोनी, गुलमर्ग कॉलोनी, वैशाली नगर है. वहीं, आनासागर एस्केप चैनल के निचले स्तर पर गुर्जर धरती, नगरा एवं 9 नंबर पेट्रोल पंप जैसे कई क्षेत्र हैं. जहां नुकसान होने की स्थिति बनी रहती है.
पढ़ेंःजयपुर के पूर्व राजघराने की संपत्ति पर कब्जा ! सिटी पैलेस ट्रस्ट की तरफ से दर्ज हुआ मामला
झील का जलस्तर कम करने के लिए जिला प्रशासन से 13 फुट से 11 फुट करने की अनुमति ली गई है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार झील के 2 फुट पानी को धीरे धीरे निकालना है ताकि कोई नुकसान नहीं हो. मैं आनासागर चैनल गेट के गेट नंबर 2 और 3 एक-एक इंच खोले गए हैं जिसमें से दो गेट से 2 एमसीएफटी पानी प्रतिदिन निकाला जा रहा है. 15 से 20 दिन में झील का पानी 2 फुट कम होगा.