राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर विकास प्राधिकरण के 18 वें बोर्ड की हुई बैठक, कई योजनाओं को मिली स्वीकृति

अजमेर विकास प्राधिकरण के 18 वें बोर्ड की बैठक मंगलवार को जवाहर रंगमंच स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित हुई. बैठक में 13 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर उनका अनुमोदन किया गया. बैठक में पूर्व में लागू किए गए मास्टर प्लान का विमोचन भी किया गया.

ADA board meeting, Ajmer Development Authority
अजमेर विकास प्राधिकरण के 18 वें बोर्ड की हुई बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 3:54 AM IST

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण के 18 वें बोर्ड की बैठक मंगलवार को जवाहर रंगमंच स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित हुई. बैठक में 13 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर उनका अनुमोदन किया गया. बैठक में पूर्व में लागू किए गए मास्टर प्लान का विमोचन भी किया गया.

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि बैठक में 13 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पूर्व में लागू किए गए मास्टर प्लान का विमोचन किया गया. शहर के मास्टर प्लान को सार्वजनिक कर दिया गया है. मास्टर प्लान को एचडी क्वालिटी में बनाया गया है. इसके अलावा ग्राम होकरा में रिसोर्ट के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण की योजना है. साथ ही जयपुर रोड आरपीएससी भवन के सामने काकरदा भूणाभाय में व्यवसायिक योजना एडीए की है. पाल बिचला में वैकल्पिक मार्ग के लिए भूमि की आवश्यकता थी, उसके लिए भूमि अवाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

इसके अलावा विजय राजे सिंधिया नगर और पीआरएन क्षेत्र में पीएचडी विभाग को कार्यालय और पानी की टंकी बनाने के लिए 1-1 हजार गज भूमि देने की स्वीकृति दी गई है. फाय सागर लेक डेवलपमेंट प्लान को लेकर भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है, ताकि भविष्य में उसका बेहतर विकास हो और वह टूरिस्ट स्पोर्ट के रूप में विकसित हो. उन्होंने बताया कि वैशाली नगर में होटल मानसिंह के समीप एडीए की भूमि पर व्यवसायिक उपयोग के लिए बेचने की योजना को भी पारित किया गया है.

पढ़ें-जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए योजनाबद्ध रूप से काम कर रही सरकार: CM गहलोत

एडीए सचिव किशोर कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कोरोना संकट होने के बावजूद एडीए ने 108 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नियमानुसार 102 करोड़ रुपए वर्ष भर में आएगा. एडीए ने कई योजनाएं बनाई हैं, जिसमें काफी पैसा एडीओ को प्राप्त होगा, जिससे विकास के कार्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details