अजमेर.ग्रीन आर्मी और अजमेर स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयास से इंडोर स्टेडियम में लगे अशोक के वृक्ष जड़ सहित सुरक्षित निकालकर जयपुर रोड स्थित जेल प्रशिक्षण केंद्र में तैयार की गई अशोक वाटिका में रोपित किए गए. इससे पूर्व इंडोर स्टेडियम में नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन के जरिए विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अभियान की शुरुआत की गई.
जेल प्रशिक्षण केंद्र के जवानों ने जेसीबी की मदद से एक एक पेड़ को सावधानी के साथ जड़ सहित निकालकर डंपर में लोड किया. पेड़ों को सुरक्षित जेल प्रशिक्षण केंद्र पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. जिले में यह पहला मौका था, जब किसी निर्माण में बाधक बन रहे बड़े वृक्षों को काटने की बजाय अन्यत्र सुरक्षित तरीके से रोपित किया गया. जेल प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पारीक जंगल के प्रयासों से कैंपस को हरा-भरा किया जा रहा है. वहीं अशोक वाटिका में लगभग 17 अशोक के पेड़ लगाए गए हैं.