राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना से 16वीं मौत, हेड कांस्टेबल समेत 5 नए मरीज आए सामने - अजमेर में कोरोना

अजमेर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को कोरोना ने एक और मरीज की जान ले ली. साथ ही जिले में 5 नए कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें यातायात पुलिस विभाग का हेड कांस्टेबल भी शामिल है.

Corona figures in Ajmer, Ajmer Corona News
अजमेर में कोरोना से 16वीं मौत

By

Published : Jun 23, 2020, 4:20 PM IST

अजमेर. जिले में कोरोना से मंगलवार को 16वीं मौत हुई है. अजमेर के कंचन नगर निवासी 54 वर्षीय मरीज सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुआ था, उसे सांस लेने में तकलीफ थी. वहीं, पहले से ही मरीज को उच्च रक्तचाप और किडनी की बीमारी थी. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया.

अजमेर में कोरोना से 16वीं मौत

जेएलएन अस्पताल के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि इसके अलावा 4 मरीज और अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इनमें एक पुलिस लाइन निवासी यातायात पुलिस विभाग का हेड कांस्टेबल है. चिकित्सा विभाग की ओर से हेड कांस्टेबल की हिस्ट्री जुटाकर उसके संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दरगाह के पन्नीग्राम चौक, किशनगढ़ और ब्यावर से भी एक-एक मरीज मिले हैं.

पढ़ें-कोरोना से ग्रामीणों की जंग: मेहनत और जज्बे के चलते 'डग' से कोसों दूर कोरोना, लेकिन छूट के बाद से दिखने लगी लापरवाही

उन्होंने बताया कि अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में 10 मरीज भर्ती हैं. डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि 2 मरीज वेंटिलेटर और 2 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा हुआ है. शेष 6 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि कोविड सस्पेक्ट वार्ड में 53 मरीज हैं, इनमें 9 कैदी हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया है. इनके अलावा 20 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों कुल संख्या 470 के लगभग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details