अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की 16वें बोर्ड की बैठक शुक्रवार को पहली बार कार्यालय से बाहर जवाहर रंगमंच पर रखी गई. एडीए के चैयरमेन एवं कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बैठक में प्रस्तावित एजेंडे पर एडीए आयुक्त सचिव और नगर निगम के आयुक्त सहित अधिकारियों के साथ बिंदुवार विचार विमर्श कर उन पर मुहर लगा दी है. इनमें नए मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन करने एवं आदर्श नगर स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल को भूमि आवंटन किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक इसके अलावा फूस की कोठी में आवासीय योजना का अनुमोदन और भूखंडों के लिए आरक्षित दरें निर्धारित करने एवं पुष्कर में गनाहेड़ा क्षेत्र में होटलों के लिए भूखंडों की दरें के निर्धारण किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसके साथ ही एडीए की आय बढ़ाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
ये पढ़ें:JDC ने ली प्रवर्तन अधिकारियों की समीक्षा बैठक, अतिक्रमण को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि एडीए की आवासीय और व्यावसायिक नई स्कीमों का अनुमोदन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुरानी स्कीम में नीलामी को लेकर लोगों में अच्छा रुझान है. नई स्कीम का आयोजन किया गया है. उसके बाद स्कीम के तहत नीलामी की प्रक्रिया होगी, उन्होंने बताया कि एडीए की पुरानी आवासीय स्कीमों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए भी बैठक में चर्चा हुई है.
इन एजेंडों का हुआ अनुमोदन
- फुस की कोठी का आवासीय ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना एवं योजना की आरक्षित दर निर्धारण
- राजस्व ग्राम माकड़वाली में प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के लिए योजना एवं प्रोफेशनल कॉलेज की आरक्षित दर निर्धारण
- संयोगिता नगर में 5 आवंटियों को आवंटित भूखंड के स्थान पर अन्य योजनाओं में भूखंड देना
- 2 भूखंडों की समय पर पैसे जमा नहीं करवाने पर राशि और पेनल्टी ब्याज सहित जमा कर बहाल करने
- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटित करने
- सेटेलाइट चिकित्सालय आदर्श नगर को भूमि आवंटित करने
- उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग को सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटित करने
- उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अजमेर को वन स्टॉप सेंटर/ सखी केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने का बैठक में अनुमोदन किया गया.