राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE: 12वीं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी, 94.49 फीसदी रहा परिणाम - rajasthan board

राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 94.49 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. कुल 34 हजार 79 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं. अभी कला वर्ग का परिणाम आना बाकी है. प्रायोगिक अंक में देरी के कारण इसमें थाेड़ी देरी हो सकती है.

2th commerce class results declared
12वीं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी

By

Published : Jul 13, 2020, 2:42 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने परिणाम जारी कर उतीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. बारहवीं वणिज्य वर्ग का परिणाम 94.49 फीसदी रहा है.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बारहवी वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया है. लगातार काम जारी रखते हुए परीक्षा के परिणाम भी घोषित किये जा रहे हैं. डॉ. जारोली ने कहा कि शेष रहे परीक्षा परिणाम भी इस माह में जारी कर दिए जाएंगे.

12वीं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी

यह भी पढ़ें :CBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत

बारहवीं वाणिज्य वर्ग के परिणाम पर गौर करें तो कुल परिणाम 94.49 फीसदी रहा है जो गत वर्ष से करीब 4 फीसदी अधिक है. इस वर्ष 36 हजार 549 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमे 36 हजार 68 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 21 हजार 942 छात्र एवं 12 हजार 137 छात्राएं थीं. परीक्षा परिणाम में इस बार फिर छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. छात्रों का परिणाम 93.18 फीसदी एवं छात्राओं का 96.94 फीसदी रहा है।

यह भी पढ़ें :सीबीएसई ने जारी किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम, इस लिंक से देखें

कुल 34 हजार 79 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं. बारहवीं कक्षा के लिए विज्ञान एवं वाणिज्य के बाद बोर्ड अब कला वर्ग का परिणाम जारी करने की तैयारी में जुट गया है. हालांकि प्रायोगिक अंक में देरी की वजह से कला वर्ग के परिणाम के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details