राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

टोंक : कुंए में गिरने से युवक की मौत - सिविल डिफेंस

टोंक के गांधी पार्क स्थित कुएं में गिरने से युवक की मौत (died after falling in a well) हो गई. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस (civil defense) की टीम ने युवक के शव को कुएं से निकाला. इसके बाद पोस्टमार्ट के लिए मोर्चरी में रखवाया गया.

Youth dies, falling in a well, Tonk
कुंए में गिरने से युवक की मौत

By

Published : Jun 9, 2021, 9:20 AM IST

टोंक. जिला मुख्यालय के पास गांधी पार्क के पीछे स्थित एक कुएं में गिरने से एक युवक की मौत ((died after falling in a well) हो गई. इसकी सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी मय जाब्जे के मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सिविल डिफेंस टीम को इसकी सूचना देकर बुलाया.

सिविल डिफेंस (civil defense) की टीम ने स्थानीय युवक की सहायता से युवक को बाहर निकाला, लेकिन बाहर निकाले जाने तक युवक की माैत हो चुकी थी. शव को कुएं से निकाले जाने पर मृतक की पहचान पुरानी टोंक थानाक्षेत्र के रावण की डूंगरी निवासी राजन (22) पुत्र किशनलाल महावर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शाम 6.20 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर युवक को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए. करीब साढ़े 7 बजे सिविल डिफेंस और नगर परिषद की टीम ने युवक को कुएं बहर निकाला. जब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें-जालोर में 5 साल की बालिका की मौत मामले पर बाल आयोग ने लिया प्रसंज्ञान, जांच के आदेश

पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं आई है. वहीं, शव को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. बुधवार को पंचमाना की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details