रतनगढ़ (चूरू). स्थानीय प्रजापति भवन में महिलाओं द्वारा रविवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रजापति समाज की महिला अध्यक्ष मंजू बारवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं.
महिला शक्तियों ने लूहार लूहारी, चिकित्सक और कृष्ण-मीरा, दूल्हा-दुल्हन गाने पर थिरकते नजर आए. करीब 4 घण्टे तक चले होली महोत्सव कार्यक्रम में युवतियों ने जमकर लुप्त उठाया. इस अवसर पर अतिथि वार्ड पार्षद सुमन बबेरवाल, कंचन घोडेला, राधा प्रजापत, पुष्पा मारोठिया मौजूद रहे. समारोह में मंचस्थ अतिथियों सहित वरिष्ठ महिलाओं का शॉल, माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया.