बारां. चुनाव आयोग द्वारा देशभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बारां शहर में वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बड़ी संख्या में लोक कलाकारों सहित स्कूली छात्राओं, ऑटो चालको और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
बारां में प्रशासनिक अधिकारी सहित छात्राओं और ऑटो चालकों ने वाहन रैली के जरिये दिया मतदाता जागरूकता का संदेश - मतदाता जागरूकता रैली
लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिये पूरे देश में जगह जगह पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं. मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दौसा जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी वाहन रैली को मिनी सचिवालय से मतू के पोस्टर का विमोचन करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसे कोटा रोड चार मूर्ति चौराहा, प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क होते हुए वापस मिनी सचिवालय पहुंचाया गया, जहां रैली का समापन किया गया.
इस रैली में लोक कलाकार खुली जीप को गुब्बारों से सजाकर मतदान का संदेश देते हुए दिखाई दिए. तो वहीं स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी पगड़ी धारण कर स्कूटी से वाहन रैली में शामिल हुई. इस रैली में सिविल डिफेंस सहित ऑटो यूनियन और बड़े स्तर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों ने भी भाग लिया. जिसके तहत जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.