राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

उदयपुर में एसीबी की कार्रवाई में घूस लेते ट्रेप हुआ रोडवेज का बुकिंग कलर्क - उदयपुर एसीबी

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को उदयपुर में कार्रवाई करते हुए रोडवेज के बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते ट्रैप किया है. हालांकि वित्त प्रबंधक एसीबी की इसमें भूमिका है जिसकी एसीबी तलाश कर रही है.

उदयपुर एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Jun 15, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 6:18 PM IST

उदयपुर.एसीबी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की खेल को उजागर किया. एसीबी ने रोडवेज के अकाउंटेंट के खिलाफ मिले एक परिवाद के तहत कार्रवाई की. ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एसीबी ने बिचौलिए के रूप में कार्य कर रहे बुकिंग क्लर्क हीरालाल को रंगे हाथों ट्रैप किया है. हालाकी चंद्र प्रकाश कचोलिया, जिसके लिए रिश्वत की राशि ली जा रही थी वह अभी ब्यूरो टीम की पकड़ से दूर है.

एसीबी निरीक्षक हनुमंत सिंह सोढा ने बताया कि परिवादी को नीलामी में मिली दुकान को रद्द नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. यह राशि रोडवेज के अकाउंटेंट चंद्र प्रकाश कचोरिया ने मांगी थी. एसीबी में परिवाद दर्ज होने के बाद इसका विधिवत सत्यापन कराया गया. जिसके बाद सौदा ₹8500 में तय हुआ. रिश्वत के ₹3000 रुपए आरोपी ने परिवादी से शुक्रवार को ही ले लिए थे.

घूस लेते रोडवेज का वित्त प्रबंधक और बिचौलिया ट्रैप

शनिवार को बकाया 5500 रुपए की रिश्वत राशि को वित्त प्रबंधक के लिए बिचौलिया हीरालाल लोहार ले रहा था. उसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए फरार चंद्र प्रकाश कचोलिया को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है.

बता दें कि एसीबी को लंबे समय से प्रबंधन को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद शनिवार को एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए घूसखोर को ट्रैप किया है. एसीबी टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 15, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details