कनवास (कोटा).एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो निजी स्कूलों को सील किया गया है. साथ ही स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि क्षेत्र के एसबीजीएम और एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित किए जाने की शिकायत मिली. इस पर कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए.
निरीक्षण के दौरान धूलेट चौराहा में एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में 13, कक्षा दो में 5, कक्षा तीन में 5, कक्षा चार में 3 और कक्षा पांच में 3 बच्चों सहित कुल 29 बच्चे मिले. वहीं कनवास के एसबीजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में 40, कक्षा दो में 21, कक्षा तीन में 12, कक्षा चार में 27 और कक्षा 5 में 20 बच्चों सहित कुल 120 बच्चे मिले. साथ ही निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक होने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी और बच्चों द्वारा मास्क भी नहीं पहना हुआ था.