राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति...बोला- मोहल्ले की तीन महिलाएं करती हैं परेशान, लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - राजस्थान

हनुमानगढ़ के रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. उसका आरोप है कि कुछ महिलाएं उसे परेशान करती हैं, जिसकी शिकायत वह पुलिस से कर चुका है. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सूत्रों के मुताबिक उक्त व्यक्ति पहले भी कई बार टावर और टांकी पर चढ़ चुका है. फिलहाल, वह कार्रवाई की मांग कर रहा है.

टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति

By

Published : Jun 27, 2019, 5:06 PM IST

हनुमानगढ़. सतीपुरा रेलवे फाटक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल पर चढ़े व्यक्ति से जांच पड़ताल करने के बाद समझाइश की. पुलिस के अनुसार मोबाइल टॉवर पर जो व्यक्ति चढ़ा है उसका नाम राजेंद्र है.

टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति

पुलिस के मुताबिक व्यक्ति का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाली तीन महिलाएं उसे काफी परेशान करती हैं. इसकी शिकायत उसने कई बार थाने में की थी, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह विरोध के चलते मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूत्रों की मानें तो मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसके मोहल्ले में तीन महिलाएं वेश्यावृत्ति का धंधा कर रही हैं. इसकी शिकायत कई बार पुलिस को की गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई.

इसके चलते उसने अपना विरोध जताने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा है और मांग करता है कि उन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हालांकि पुलिस ने देर तक उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मोबाइल टावर से नहीं उतरा. उसने स्पष्ट किया है कि जब तक उन महिलाओं पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह टावर से नहीं उतरेगा. पुलिस ने कहा कि वह समझाइश कर रहे हैं और जल्द ही उसे मोबाइल टावर से उतार लिया जाएगा. हालांकी, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पड़ोस की लड़ाई का मामला लग रहा है, बाकी की सच्चाई क्या है जांच के बाद ही पता चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details