चामराजनगर (कर्नाटक).कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व जंगल क्षेत्र में टाइगर का गुस्सा बाइक सवार को भारी पड़ जाता. बांदीपुर-ऊटी रोड पर शनिवार को बाइक सवार एक टाइगर का शिकार होने से बाल-बाल बच निकले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब टाइगर हमला करने के लिए बाइक सवारों के पीछे दौड़ा, देखें बांदीपुर टाइगर रिजर्व का Viral Video - Bandipur Tiger Reserve
कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व जंगल क्षेत्र में टाइगर के गुस्से का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक टाइगर दो बाइक सवार दोस्तों पर हमला करने के लिए उनके पीछे दौड़ रहा है.
टाइगर का हनलावर वीडियो वायरल
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि गुस्से में बाघ कुछ दूरी तक बाइक सवार युवाओं के पीछे भागा और हमला करने की भी कोशिश की. लेकिन, बाइक पर बैठे शख्स ने स्पीड से बाइक दौड़ाई. इस तरह से जैसे तैसे बाइक सवार युवाओं की जान बची. आमतौर पर कई बाइक सवार बांदीपुरा-ऊटी रोड में यात्रा करते हैं, लेकिन शनिवार को कुछ बाइक सवारों के लिए ये लिए बेहद डरावना साबित हुआ.