चित्तौड़गढ़. जिले में चार स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ कर भागी स्कार्पियो को मंगलवार थाना पुलिस ने टोलनाके पर पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने यह स्कार्पियो दिल्ली से चोरी कर के लाना और मध्यप्रदेश में बेचने जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में सोमवार को एक स्कार्पियो निम्बाहेड़ा क्षेत्र में तीन स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर उदयपुर की ओर भागी थी.
सोमवार को कन्ट्रोल रूम चित्तौड़गढ़ से मंगलवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तीन स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर काले कलर की स्कोर्पियो भागी है, जो संदिग्ध है, जिसे डटेन करें. इसकी पालना में एएसआई असराम मय पुलिस जाप्ता कांस्टेबल संजय मय बोलेरो सरकारी चालक रामुलाल के उक्त स्कोर्पियो को रांउड अप करने के लिए पुलिस थाना मंगलवार के सामने मय हथियार नाकाबंदी शुरू की. निम्बाहेडा की तरफ से एक काले कलर की स्कोर्पियो आती दिखाई दी, जिसे पुलिस जाप्ता ने रुकवाया जाने का प्रयास किया गया. स्कोर्पियो यहां भी नाकाबंदी तोड़ कर नारायणपुरा टोल प्लाजा की तरफ भागने लगी, जिसका पुनः पीछा किया गया.