राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अजमेर: बेकाबू होकर पलटा ट्रेलर...1 की मौत, 5 घायल - अजमेर में सड़क हादसा

अजमेर के केकड़ी कस्बे में एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे है.

बेकाबू होकर पलटा ट्रेलर... 1 की मौत, 5 घायल

By

Published : Jun 13, 2019, 7:15 PM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी-अजमेर-कोटा राजमार्ग पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि पांच जनें गंभीर घायल हो गए. हादसा गुरुवार को अलसुबह कोहड़ा के पास हुआ. जब एक ट्रेलर केकड़ी से ईनाणी मार्बल सावर में माल लेने के लिए जा रहा था.

बता दें कि ट्रेलर में लेबर बैठी हुई थी. इसी दौरान कोहड़ा ग्राम से पहले ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. हादसे में पांच जने गंभीर घायल हो गए. जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से केकड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

वहीं एक शख्स मुकेश पुत्र दुलीचन्द खटीक निवासी किशनगढ़ ट्रेलर की केबिन में बुरी तरह फंस गया. जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. उधर, अस्पताल में भर्ती घायलों में से तीन जनों शहाबुद्दीन, असलम और बद्री निवासी किशनगढ़ की हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर कर दिया. एक और घायल हीरा प्रजापत निवासी किशनगढ़ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

बेकाबू होकर पलटा ट्रेलर... 1 की मौत, 5 घायल

एक और घायल सुरेन्द्र सिंह अस्पताल से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा कर हटाकर पुलिस थाने ले आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details