जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर जहां सियासी गलियारों में हलचल तेज है. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय कैम्पस में भी बुधवार को दिनभर युवाओं के बीच परिणामों की ही चर्चा बनी रही. इस बार के लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की अधिक भागीदारी रही है. जिसके चलते वे परिणामों को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. युवाओं ने कहा कि जिस तरह से 14 फरवरी का इंतजार युवाओं को बेसब्री से होता है. ठीक वैसे ही 23 मई का इंतजार किया जा रहा है.
देश में वो सरकार बने जो युवाओं की बात रखे... - जयपुर
सियासी गलियारों से इतर युवाओं के बीच चुनावी चर्चा परवान चढ़ रही है. राजस्थान विश्वविद्यालय कैम्पस में बुधवार को दिनभर युवाओं के बीच परिणामों की ही चर्चा बनी रही. युवाओं ने कहा कि एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 सीटें बताई हैं, लेकिन बीजेपी 250 के आसपास सिमट जाएगी.
सियासी गलियारों से इतर युवाओं के बीच परवान रही चुनावी चर्चा
युवाओं के बीच एक एक सीट को लेकर चर्चा जारी रही. वहीं, कई युवाओं ने कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं, उसके उलट परिणाम आएंगे. युवाओं ने कहा कि एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 सीटे बताई हैं, लेकिन बीजेपी 250 के आसपास सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिलेंगे. युवाओं ने यह भी कहा कि देश का भविष्य युवा है. कहीं ना कहीं उनका भविष्य सरकार पर टिका होता है. ऐसे में वे चाहते हैं कि देश में वो सरकार बने जो युवाओं की बात रखे.