कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना इलाके स्थित वार्ड नंबर 32 अजय अहूजा नगर इलाके में शराब की दुकान को लेकर मोहल्ले के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. लोगों ने वार्ड पार्षद डॉ. आरडी वर्मा को इसकी शिकायत की. इस पर सभी लोग डॉक्टर आरडी वर्मा के साथ शराब की दुकान पर पहुंचे और शराब व्यापारी से इस संबंध में वार्ता की.
लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि इलाके में काफी आतंक है. शराबी शराब पीकर सड़क पर ही खाली बोतले फेंक देते हैं. साथ ही जो ज्यादा शराब पीने से मदहोश होकर किसी के भी घर के आगे लेट जाते हैं. एक महिला ने बताया कि धुलंडी के दिन वह अपने घर के बाहर बुजुर्ग महिला के साथ बैठी थी. ऐसे में शराबी ने पास आकर उसके गाल पर जोरदार तमाचा मार दिया.