राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कोटा: शराब दुकान के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी - कोटा में शराब दुकान

कोटा के अजय आहूजा नगर में लोगों ने शराब की दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही वहां के वार्ड पार्षद आरडी वर्मा को मौके पर बुलाकर चेतावनी दी कि अगर यह शराब की दुकान जल्दी नहीं हटाई जाती है, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

Kota, People protest, liquor store
शराब दुकान के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन,

By

Published : Apr 4, 2021, 3:26 PM IST

कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना इलाके स्थित वार्ड नंबर 32 अजय अहूजा नगर इलाके में शराब की दुकान को लेकर मोहल्ले के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. लोगों ने वार्ड पार्षद डॉ. आरडी वर्मा को इसकी शिकायत की. इस पर सभी लोग डॉक्टर आरडी वर्मा के साथ शराब की दुकान पर पहुंचे और शराब व्यापारी से इस संबंध में वार्ता की.

लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि इलाके में काफी आतंक है. शराबी शराब पीकर सड़क पर ही खाली बोतले फेंक देते हैं. साथ ही जो ज्यादा शराब पीने से मदहोश होकर किसी के भी घर के आगे लेट जाते हैं. एक महिला ने बताया कि धुलंडी के दिन वह अपने घर के बाहर बुजुर्ग महिला के साथ बैठी थी. ऐसे में शराबी ने पास आकर उसके गाल पर जोरदार तमाचा मार दिया.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव में बिगड़ती कानून-व्यवस्था बनी BJP का हथियार, अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को सौंपा जाएगा ज्ञापन

इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पार्षद सहित लोगों का कहना है कि यदि इस शराब की दुकान को यहां से नहीं हटाया गया, तो लोगों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details