चितौड़गढ़.जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब चार लाख मूल्य की 1 क्विंटल से अधिक चंदन की गीली लकड़ी तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी से जब्त की गई चंदन की लकड़ियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. चित्तौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम एवं मंडफिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
चन्दन की लकड़ी की तस्करी के मामले में एक आरोपी गिफ्तार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चंदन तस्कर कपासन की तरफ से चंदन की लकड़ी वैन में भर कर निकुंभ की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना की पुष्टि और कार्रवाई के लिए सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल पवन कुमार, महेंद्र सिंह थानाधिकारी मण्डफिया मय जाप्ता को निर्देश दिए.
मुखबिर की सूचना के मुताबिक मडफिया थाना क्षेत्र में सेगवा-मडफिया बाईपास मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इसी दौरान भादसोड़ा की तरफ से वैन आई, जिसे रोकने का इशारा किया. इस पर चालक गाड़ी को घुमा कर भागने लगा. इसे पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर पकड़ा तो इसमें से चालक सहित दो व्यक्ति बैठे हुए थे. चालक के पास आगे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर मक्के की फसल में भाग गया.
वैन चालक बाबूलाल पिता मांगीलाल कीर निवासी नपावली थाना निकुम्भ का पकड़ लिया गया, जिसने मौके से भागने वाले साथी का नाम अमजद उर्फ भैय्यू पिता मोहम्मद हफीज निवासी सादलखेड़ा बताया. पुलिस ने वैन से तीन कट्टों में अवैध रूप से काट कर लाई गई चंदन की गीली लकड़ी बरामद की. इसके परिवहन करने बाबत लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो नहीं था.
पूछताछ में आरोपी ने ऊक्त गीली लकड़ी को कपासन की तरफ से जंगल से काट कर लाना बताया. उक्त चंदन की गीली लकड़ी का वजन 102 किलो 700 ग्राम निकला. आरोपित बाबूलाल कीर को मौके पर ही गिरफ्तार किया और उसके साथी को नामजद किया. पूछताछ में इसने बताया कि गुलाम हुसैन निवासी सादलखेडा (निकुंभ) के यहां ले जाकर चंदन की लकड़ी इकट्ठा करते और बाद में चन्दन तस्करों को 4 हजार रुपये किलो के हिसाब से बेचते थे.