राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

उदयपुर में महाराणा प्रताप के वंशजों ने पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जयंती - राजस्थान

महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मोती मगरी पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपने पूर्वज को याद किया.

महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह

By

Published : Jun 6, 2019, 12:03 PM IST

उदयपुर. महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती के मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में भी महाराणा प्रताप के वंशजों ने विधि विधान से पूजा कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह

उदयपुर में महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मोती मगरी पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपने पूर्वज को याद किया. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और विधि विधान से पूजा की. इस दौरान शाही परंपराओं का निर्वहन करते हुए पूजा संपन्न कराई गई.

पूजन और पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान मेवाड़ राजघराने का शाही बैंड भी शाही धुन बजाता रहा. इस मौके पर महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जनता से आह्वान किया कि महाराणा प्रताप को सिर्फ एक दिन याद करके नहीं भूलना चाहिए, बल्कि उन्हें पूरे वर्ष याद करते हुए उनके मूल्यों और आदर्शों पर चलने का प्रयास किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि मेवाड़ राजघराने के सदस्य महाराणा प्रताप के वंशज है. ऐसे में प्रताप जयंती के मौके पर उदयपुर स्थित मोती मगरी पर सबसे पहले अपने पूर्वजों को मेवाड़ राज्य परिवार के सदस्य विधि विधान से याद करते हैं और पुष्पांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details