धौलपुर.युवा एक्टर (young actor) अनवारुल हसन (अन्नू) और गोविन्दा की बेटी (Govinda's daughter) टीना आहूजा ने स्टारर पार्टी एंथम सॉन्ग 'लकशेक' का डिजिटल तरीके से पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टर लॉन्च होते ही म्यूजिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) के कई लोगों ने इस पोस्टर को शेयर किया है.
सॉन्ग को सेलीविश मीडिया प्रोड्यूस कर रहा है. सॉन्ग के प्रोड्यूसर ने बताया कि यह एक पार्टी सॉन्ग है, जिसको काफी वाइब्रेंट मोड में शूट किया गया है. इस सॉन्ग की पूरी शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है. गाने में टीना का एक नया लुक देखने को मिलेगा. टीना अपने सिजलिंग अवतार और लेटेस्ट डांस मूव्स से ऑडियंस को एंटरटेन (entertainment) करते हुए दिखाई देंगी.